उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 15, 2020, 6:25 PM IST

पिथौरागढ़ के बेरीनाग मे एक युवक को फेसबुक पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर एक पोस्ट की. जिसे बेरीनाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार

बेरीनाग: सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए फेसबुक पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान सादाब पुत्र मो रफी निवासी बेरीनाग के रूप में किया है.

ये भी पढ़ें:अरविंद पांडे ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

पुलिस ने बताया कि आरोपी सादाब सोशल मीडिया में फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित कर रहा था. जिसे थानाध्यक्ष बेरीनाग द्वारा व्यक्ति को गिरफ्तार कर कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा – 153(ख), 295(क), 505(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details