बेरीनाग: सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए फेसबुक पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान सादाब पुत्र मो रफी निवासी बेरीनाग के रूप में किया है.