उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: 'कोरोना से जंग है ज्यादा जरूरी' कहकर स्वास्थ्य कर्मी योगेश ने टाल दी शादी - hindi lockdown news pithoragarh

कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए योगेश ने अपना विवाह स्थगित कर दिया है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस का प्रकोप जब तक नहीं टलेगा तबतक वो शादी के बंधन में नहीं बंधेंगे.

image
स्वास्थ्यकर्मी, योगेश पंत

By

Published : Apr 26, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:31 PM IST

पिथौरागढ़: शादी की रश्मों को टालकर कई कोरोना योद्धा ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इन्हीं में से एक पिथौरागढ़ के स्वास्थ्य कर्मी योगेश पंत हैं जो इन दिनों कोरोना कंट्रोल रूम में दिन-रात जुटे हुए हैं. योगेश जनपद में संस्थागत क्वारंटाइन किये गए लोगों के सैंपल जुटाने और पूरा डाटा एकत्र कर राज्य सरकार को भेजने का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं.

बता दें कि, योगेश की शादी 10 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए योगेश ने अपना विवाह स्थगित कर दिया है. योगेश का कहना है कि कोरोना वायरस का प्रकोप जब तक नहीं टलेगा तबतक वो शादी के बंधनों में नहीं बंधेंगे.

फर्ज के लिए टाल दी शादी.

पढ़ें-दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, जल्द लाया जाए कमलेश का शव

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना कंट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मी योगेश पंत का विवाह 10 मई को चंपावत जिले से होना तय था, लेकिन कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी ने अपना विवाह स्थगित कर दिया है. योगेश पंत का कहना है कि उनका विवाह 6 माह पूर्व तय हो गया था. मगर वर्तमान परिस्थितियों में समाज को उनकी जरूरत है और वह इस विश्वव्यापी समस्या के निपटने के बाद ही विवाह बंधन में बंधेंगे.

Last Updated : Apr 26, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details