पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की बेटी ने उत्तराखंड का नाम देश दुनिया में रोशन किया है. पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी मनोज जोशी की पुत्री यशस्वी जोशी अच्छी शूटर हैं. डाएगु कोरिया में 9 से 19 नवंबर तक आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में मंगलवार को यशस्वी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
पिथौरागढ़ की यशस्वी ने किया कमाल, दक्षिण कोरिया में 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड की बेटी यशस्वी जोशी ने एक बार फिर कमाल करके दिखा दिया है. यशस्वी जोशी ने दक्षिण कोरिया में शूटिंग रेंज में गोल्ड मेडल जीता है. यशस्वी जोशी मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली है.
यशस्वी जोशी ने ये प्रतियोगिता साउथ कोरिया से जीता है. यशस्वी इससे पूर्व कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिभाग कर मेडल जीत चुकी हैं. यशस्वी के पिता मनोज जोशी भी नेशनल शूटर रह चुके है. यशस्वी ने अपने पिता मनोज जोशी से शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
पढ़ें-गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित, दादा को समर्पित किया पुरस्कार
मनोज जोशी चंडाक स्थित बुल्स आई शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण देते हैं. यशस्वी के मनोज जोशी ने बताया कि यशस्वी अभी तक 15 स्टेट, जबकि 5 नेशनल मेडल जीत चुकी है. यशस्वी के इस उपलब्धि पर पिथौरागढ़ शूटिंग रेंज के उपाध्यक्ष राजेश मोहन उप्रेती सहित जनपद के तमाम खेल प्रेमियों ने यशस्वी को शुभकामनाएं दी है. 16 वर्षीय यशस्वी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही है.