उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Road safety campaign: पिथौरागढ़ में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरे यमराज और चित्रगुप्त - lesson of traffic rules in Pithoragarh

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में खड़े व्यक्तियों ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. यमराज और चित्रगुप्त के वेश में व्यक्तियों ने नियम तोड़ने वालों को फूलमाला पहनाने के बाद यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:24 AM IST

यमराज और चित्रगुप्त ने पढ़ाया यातायात का पाठ

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं पिथौरागढ़ की सड़कों पर यमराज और चित्रगुप्त लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाते दिखाई दिए. साथ ही हादसों को लेकर लोगों को सचेत किया. लोग भी यमराज और चित्रगुप्त द्वारा बताए नियमों का पालन करने के लिए हामी भरते दिखाई दिए.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाने के लिए नई-नई पहल कर रही है. ऐसी ही एक अनोखी पहल की गई जहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए और नियमों का पालन कराने के लिए यमराज और चित्रगुप्त के वेश में को सड़कों पर उतारा गया. बहुत से ऐसे लोग हैं जो यातायात के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर सड़कों पर बेखौफ गाड़ियों को दौड़ाते हैं. ऐसे में खुलेआम नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने अनोखा प्रयोग करते हुए यमराज और चित्रगुप्त का वेश धारण किए हुए 2 लोगों को सड़कों पर उतारा जो यातायात के नियमों का लोगों को पाठ पढ़ा रहे हैं.
पढ़ें-देहरादून में ड्रोन से चालान की कार्रवाई शुरू, पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों पर लगाया जुर्माना

पिथौरागढ़ निवासी प्रकाश चंद्र अपने मित्र के साथ पुलिस का सहयोग करते हुए यमराज और चित्रगुप्त के भेष धारण कर सड़कों पर उतरकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं. दो पहिया वाहन चालकों को जहां हेलमेट पहनने और वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात नहीं करने के लिए बता रहे हैं तो वहीं चार पहिया वाहनों के लिए भी यातायात नियमों का संदेश दे रहे हैं. दो पहिया वाहन चालकों को बता रहे हैं कि आप बिना हेलमेट के अगर वाहन चला रहे हैं तो सामने यमराज खड़ा है और कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है. यहां तक कि जो लोग यातायात के नियमों का अच्छे ढंग से पालन कर रहे हैं उनको फूल का माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे हैं.
पढ़ें-Road Safety Week: देहरादून की सड़कों पर दिखे साक्षात यमराज, लोगों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

इसी के तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कई वाहनों का चालान किया है. एक नाबालिग द्वारा बाइक चलाने पर उसकी बाइक सीज करने की कार्रवाई की है. एसपी लोकेश सिंह ने बताया कि यातायात सुरक्षा पखवाड़े के तहत इस समय पिथौरागढ़ जनपद में अभियान चल रहा है. जिसके तहत नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. वहीं लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. इसी के तहत स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से यातायात जागरूकता के तहत यमराज और चित्रगुप्त के रूप में दो लोग सड़कों पर उतर कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर हैं.

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details