पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र धारचूला में काली नदी पर अवैध रूप से बनाए गए रस्सी के सहारे नदी को पार करने के दौरान नेपाली मजदूर नदी में जा गिरा. फिलहाल मजदूर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. नेपाल पुलिस मजदूर की तलाश में जुटी हुई है. जबकि पूर्व में भी रस्सी के सहारे नदी पार करते समय कई लोगों की जान जा चुकी है. जिससे कई सवाल खेड़े हो रहे हैं.
रस्सी के सहारे काली नदी को पार करते समय मजदूर बहा, तलाश तेज - काली नदी को पार करते समय मजदूर बहा
सीमांत तहसील धारचूला में एक मजदूर रस्सी के सहारे काली नदी पार करते समय बह गया. जिसकी काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. जबकि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि भारत नेपाल सीमा पर काली नदी पर अवैध रूप से रस्सी के सहारे लोगों का नेपाल-भारत आना-जाना लगा रहता है. बताया जा रहा है कि नेपाल के दार्चुला जिले के ब्यास गांव पालिका वार्ड- 2 दुमलिंग निवासी सिंदल सिंह भंडारी(45) नदी पर बने रस्सी के सहारे भारत आ रहा था. जिसका नदी के बीच में हाथ रस्सी से छूट गया, जिसकी वजह से वह काली नदी के तेज प्रवाह में बह गया.
पढ़ें-चारधाम यात्रा: यमुनोत्री धाम मार्ग पर गुजरात के एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत
बताया जा रहा है कि दुमलिंग स्तिथ घाट के पास भारत से नेपाल जाने को लगायी गयी रस्सी से हाथ छूटने से यह हादसा हुआ.नेपाल की दार्चुला पुलिस लापता मजदूर की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व में रस्सी के सहारे नदी पार करने के दौरान हादसे हो चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से हादसे के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं. बता दें कि सीमांत तहसील धारचूला का क्षेत्र काली नदी से लगता हुआ है. नदी का वेग काफी ज्यादा होने से कई लोग बहकर अपनी जान गंवा चुके हैं.