पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे सैकड़ों मजदूर मतदान से वंचित रह गए. दरअसल, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण संपर्क मार्ग बंद हैं. लास्पा में 5 से 8 फीट बर्फ से रास्ते ढके हैं. इस कारण बीआरओ के अधीन कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर इन इलाकों में फंसे हुए हैं.
मजदूरों के मतदान में प्रतिभाग करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद लेने के दावे किए जा रहे थे. मगर ये दावे सिफर ही साबित हुए. आलम ये है कि बीआरओ के अधीन काम कर रहे सैकड़ों श्रमिक मतदान केन्द्र तक आने की सुविधा नहीं मिल पाने से मतदान से वंचित हो गए. मुनस्यारी तहसील से करीब 54 किलोमीटर दूर लास्पा में 8 फीट तक बर्फबारी हुई है.