उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोटिंग में पिथौरागढ़ की महिलाओं ने मारी बाजी, पुरुष 5 प्रतिशत से पिछड़े

मतदान को लेकर पिथौरागढ़ की महिलाओं में क्रेज देखा गया. मतदान में महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ महिला वोटरों ने शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिला मतदाताओं ने एक बार फिर मताधिकार के प्रयोग में पुरुष मतदाताओं को पछाड़ दिया. पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों में कुल 60.60 फीसदी प्रतिशत हुआ है. पुरुषों ने यहां 58 फीसदी तो महिलाओं ने 63 फीसदी मताधिकार का प्रयोग किया है.

women voters in pithoragarh
women voters in pithoragarh

By

Published : Feb 16, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:27 AM IST

पिथौरागढ़: जनपद की चारों विधानसभा सीटों में वोट की चोट करने में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. यहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने मताधिकार का अधिक प्रयोग किया है. पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों में कुल 60.60 फीसदी प्रतिशत हुआ है. पुरुषों ने यहां 58 फीसदी तो महिलाओं ने 63 फीसदी मताधिकार का प्रयोग किया है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 3 लाख 83 हजार 92 मतदाताओं के मुकाबले 2 लाख 31 हजार 36 लोगों ने ही पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया है. जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 10 हजार 9 सौ 22 तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 1 सौ 14 रही है.

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पिथौरागढ़ जिले की 4 में से तीन विधानसभा सीटों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. बावजूद इसके जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक है. जिले की पिथौरागढ़, डीडीहाट और धारचुला विधानसभा सीट में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. मगर गंगोलीहाट विधानसभा सीट में पुरुष मतदाता अधिक हैं. ऐसे में जाहिर है कि प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करने में महिलाएं निर्णायक भूमिका में हैं. वहीं पोलिंग बूथ तक पहुंचने में चारों विधानसभा सीटों में महिला मतदाता पुरुषों के मुकाबले अव्वल साबित हुई हैं.

वोटिंग में पिथौरागढ़ की महिलाओं ने मारी बाजी.

आइये अब एक नजर डालते हैं, विधानसभावार मतदान के आंकड़ों पर...

डीडीहाट विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 82 हजार 8 सौ 49 मतदाताओं में से कुल 52 हजार 6 सौ 11 लोगों ने मतदान किया. जिसमें 25 हजार 2 सौ 71 पुरुष मतदाता और 27 हजार 3 सौ 40 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी तरह पिथौरागढ़ विधानसभा सीट में कुल 1 लाख 9 हजार 7 सौ 5 मतदाताओं में से 67 हजार 3 सौ 3 लोगों ने ही पोलिंग बूथ तक जाकर मतदान किया. यहां कुल 31 हजार 9 सौ 74 पुरुष मतदाताओं और 35 हजार 3 सौ 29 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. गंगोलीहाट विधानसभा सीट की बात करें तो यहां 1 लाख 2 हजार 7 सौ 91 मतदाताओं के मुकाबले 56 हजार 4 सौ 23 मतदाता ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे. यहां 26 हजार 7 सौ 53 पुरुषों और 29 हजार 6 सौ 70 महिला मतदाताओं ने वोट की चोट की है.

पढ़ें:हरीश रावत का सीधा ऐलान, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनूंगा नहीं तो घर बैठूंगा

धारचुला विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 87 हजार 7 सौ 47 मतदाताओं के मुकाबले 54 हजार 6 सौ 99 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसमें 26 हजार 9 सौ 24 पुरुषों और 27 हजार 7 सौ 75 महिला मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पहुंचकर प्रत्याशियों के भाग्य पर मोहर लगाई है.

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details