बेरीनाग: पानी की समस्या को लेकर उडियारी बैंड क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पानी के खाली बर्तनों के साथ सड़क पर उतर कर भारी विरोध किया.
बता दें कि शहर में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, महिलाओं को जानकारी मिली की मदन कौशिक का काफिला चौकोड़ी से पिथौरागढ़ की तरफ चलने वाला है, तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का घेराव करने पहुंचीं महिलाएं पानी के खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर गयी. साथ ही पानी दो के जमकर नारे लगाने लगी. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील जोशी और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया और सड़क पर जाम ना करने को कहा. महिलाओं ने बिना पानी की समस्या के सड़क से नहीं हटने की बात कही.