उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाली बर्तन लेकर पानी के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं, जमकर की नारेबाजी - berinag water problem

पानी की समस्या को लेकर उडियारी बैंड क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

berinag
बेरीनाग

By

Published : Mar 23, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 4:53 PM IST

बेरीनाग: पानी की समस्या को लेकर उडियारी बैंड क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पानी के खाली बर्तनों के साथ सड़क पर उतर कर भारी विरोध किया.

बता दें कि शहर में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, महिलाओं को जानकारी मिली की मदन कौशिक का काफिला चौकोड़ी से पिथौरागढ़ की तरफ चलने वाला है, तो प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का घेराव करने पहुंचीं महिलाएं पानी के खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर गयी. साथ ही पानी दो के जमकर नारे लगाने लगी. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील जोशी और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाया और सड़क पर जाम ना करने को कहा. महिलाओं ने बिना पानी की समस्या के सड़क से नहीं हटने की बात कही.

पढ़ें:लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई आवाज, गरीबों को मिले PM आवास योजना का लाभ

वहीं, इसी बीच ब्लॉक प्रमुख विनिता बाफिला मौके पर पहुंची उन्होंने महिलाओं को पानी की समस्या शीघ्र समाधान करने और पानी समस्या का समाधान होने तक टैंकर से पानी वितरण करने की बात कही. साथ ही ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने मौके पर जल संस्थान के अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र पानी की योजना पर कार्य शुरू करने के आदेश दिये.

Last Updated : Mar 23, 2021, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details