पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय में संचालित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला कर्मचारी का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार वंदना पिथौरागढ़ स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में कार्यरत थी. केंद्र के ही अंदर एक कमरे में आज वंदना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि वंदना मूल रूप से काशीपुर की रहने वाली थी.