उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी में फंसी महिला ने बच्चों के साथ गुफा में गुजारी रात, जांबाज युवक ने बचाई जान - भारी बर्फबारी में दो बच्चों के साथ महिला गुफा में ठहरी

मुनस्यारी के समकोट की रहने वाली कमला देवी ने अपने दो बेटों राम (15) और चंचल राम (12) के साथ बेटूलीधार में एक गुफा में रात गुजारी. जबकि, गुफा से कुछ दूर ईको पार्क में रहने वाले बृजेश सिंह धर्मशक्तू ने तीनों की जान बचाई.

pithoragarh news
महिला और बच्चों ने गुफा में रात गुजारी

By

Published : Jan 9, 2020, 1:31 PM IST

पिथौरागढ़:मुनस्यारी के बेटूलीधार में भारी बर्फबारी और माइनस 6 डिग्री तापमान के बीच एक परिवार ने गुफा में रहकर अपनी जान बचाई. जहां बर्फबारी में फंसने के कारण एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कड़ाके की ठंड में गुफा में रात गुजारी है. वहीं, अगले दिन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर महिला ने शोर मचाया. शोर सुनकर गुफा से कुछ दूरी पर रह रहा एक युवक देवदूत बनकर मौके पर पहुंचा और तीनों की जान बचाई.

महिला और बच्चों के साथ बृजेश सिंह धर्मशक्तू.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मुनस्यारी के समकोट की रहने वाली कमला देवी अपने दो बेटों राम (15) और चंचल राम (12) के साथ जनेऊ संस्कार के निमंत्रण के लिए मटेना गांव आ रही थीं. दो फीट से ज्यादा बर्फ गिरने के कारण रातापानी से आगे मार्ग बंद हो गया था. जिसके बाद तीनों मां बेटे बर्फबारी के बीच 30 किमी दूर मुनस्यारी के लिए पैदल चल दिए.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी से नहीं मिलेगी निजात, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

शाम के करीब छह बजे तीनों बिटूलीधार पहुंचे. जहां मार्ग में तीन फीट बर्फ जमा होने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए. इतना ही नहीं ठंड के कारण बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और तीनों ने एक गुफा में रात गुजारी. अगले दिन सुबह बच्चों की तबीयत खराब होने पर जब मां ने शोर मचाना शुरू किया, तो गुफा से कुछ दूर ईको पार्क में रहने वाले बृजेश सिंह धर्मशक्तू देवदूत बनकर मौके पर पहुंचे. जहां पर बृजेश ने तीनों मां बेटों की जान बचाई.

ये भी पढे़ंःबर्फबारी के दौरान अब पर्यटकों को नहीं होगी कोई दिक्कत, अलर्ट मोड पर प्रशासन

कमला देवी का कहना है कि उन्होंने ढाई फीट की एक छोटी गुफा में साड़ी से ढककर रात भर बच्चों को बैठाए रखा और भूखे-प्यासे और ठंड में रात बिताई. वहीं, बृजेश सिंह धर्मशक्तू ने तीनों को प्राथमिक इलाज देकर खाना खिलाया. हालत सुधरने के बाद उन्होंने तीनों को रिश्तेदार के घर पहुंचाया. वहीं, कमला देवी ने बताया कि बृजेश नहीं मिलते तो उनका बचना संभव नहीं था. उधर, दूसरी ओर आपदा प्रबंधन और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details