पिथौरागढ़: मुनस्यारी विकासखंड के मालूपाती गांव में इन दिनों तापमान माइनस तीन डिग्री के आस-पास है. इसी बीच एक महिला ने खेत में एक बच्चे को जन्म दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
महिला ने खेत में दिया बच्चे को जन्म. परिजनों और ग्रामीणों की मदद से संगीता देवी को डोली में लेटाकर 4 किलो मीटर दूर चौना गांव ले जाया जा रहा था. लेकिन सड़क तक पहुंचने से पहले ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके महिला को एक खेत में ले जाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंड को मिलेंगे 314 डॉक्टर, अगले तीन महीने में स्पेशलिस्ट के भी मिलने की उम्मीद
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो सड़क मार्ग है और न ही यातायात की सुविधा. जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर किसी मरीज को अस्पताल ले जाना हो तो संसाधन के अभाव में वो रास्ते में ही दम तोड़ सकता है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.