बेरीनाग:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, बेरीनाग के कोविड केयर सेंटर चौकोड़ी में भर्ती एक महिला की कोरोना से मौत हो गई है. महिला पुरानाथल क्षेत्र की रहने वाली थी. अब प्रशासन की ओर से पुरानाथल क्षेत्र के तीन गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
बेरीनाग में कोरोना से एक महिला की मौत, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग - बेरीनाग कोरोना न्यूज
बेरीनाग के कोविड केयर सेंटर चौकोड़ी में भर्ती एक महिला कोरोना मरीज की मौत हो गई. महिला पुरानाथल क्षेत्र की रहने वाली थी.
पढ़ें:तीरथ, डोभाल और योगी के जिले पौड़ी पर कोरोना अटैक, 106 मौतों के चलते अल्मोड़ा भी बेहाल
बता दें कि, बेरीनाग के पुरानाथल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की देर रात कोरोना से मौत हो गई. महिला (65) बेरीनाग के कोविड केयर सेंटर चौकोड़ी में भर्ती थी. महिला पिछले पांच दिनों से कोविड केयर सेंटर में भर्ती थी. यह कोविड केयर सेंटर पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में बना हुआ है. महिला की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोविड अस्पताल पहुंचे और जांच की.