उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा, महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम, तीन घायल - पिथौरागढ़ ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मैक्स सवार चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों में गंभीर एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Gangolihat
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 28, 2022, 7:22 PM IST

बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में एक मैक्स वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दोहपर है. पव्वाधार चौरपाल मोटर मार्ग पर गंगोलीहाट से करीब 13 किलोमीटर कुनारू बैंड के पास मैक्स वाहन (uk05 ta 0467) बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे के समय मैक्स में चार लोग सवार थे.
पढ़ें-एक्शन में मित्र पुलिस: श्रीनगर में स्मैक तस्कर गिफ्तार, रुद्रप्रयाग में बकरी चोर को दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक ममता जोशी पत्नी दिनेश जोशी (33) निवासी पोखरी बॉयल गंगोलीहाट की मौत हो चुकी थी. वहीं हादसे में दिनेश जोशी (36), जीवन सिंह (42) और राजन सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट भर्ती कराया.

पुलिस ने बताया कि जीवन सिंह के पैर में काफी चोट आई थी. इसीलिए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details