पिथौरागढ़: जिले के चंडाक क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया. गुलदार महिला को घसीटता हुआ जंगलों की ओर ले जाने लगा, तब आसपास मौजूद घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया. शोर से गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. स्थानीय लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, देरशान पपदेव निवासी 40 वर्षीय बसंती देवी निर्माणाधीन जेल के पास घास काट रही थी. इसी दौरान गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. गुलदार महिला को घसीटता हुआ करीब 150 मीटर दूर जंगल की ओर ले गया. आसपास घास काट रही अन्य महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड रुपए, सीएम ने जताया आभार