उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में दहशत - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया. स्थानीय लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

Pithoragarh
गुलदार के हमले से महिला की मौत

By

Published : Oct 15, 2020, 10:15 AM IST

पिथौरागढ़: जिले के चंडाक क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया. गुलदार महिला को घसीटता हुआ जंगलों की ओर ले जाने लगा, तब आसपास मौजूद घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया. शोर से गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. स्थानीय लोग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

गुलदार के हमले से महिला की मौत

दरअसल, देरशान पपदेव निवासी 40 वर्षीय बसंती देवी निर्माणाधीन जेल के पास घास काट रही थी. इसी दौरान गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. गुलदार महिला को घसीटता हुआ करीब 150 मीटर दूर जंगल की ओर ले गया. आसपास घास काट रही अन्य महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड रुपए, सीएम ने जताया आभार

स्थानीय लोग एम्बुलेंस की सहायता से महिला को अस्पताल लेकर गए, लेकिन तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं विधायक चंद्रा पंत ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के साथ ही क्षेत्र में सक्रिय आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि 1 महीने के भीतर गुलदार की वजह से ये चौथी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर जन आंदोलन छेड़ने का वक्त, CM ने कहा- अभियान का हिस्सा बनकर पाएं इनाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी सुकौली क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार को शिकारियों ने मौत के घाट उतारा था, जबकि छाना में एक आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद किया गया था. हालांकि इसके बाद भी गुलदार लगातार क्षेत्र में देखे जा रहे हैं. वहीं, इस घटना बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details