बेरीनाग: थल में आंगनबाड़ी सहायिका का पैर फिसलने से नदी में गिर गई. नदी के तेज बहाव में बहने से आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला बाजार से सामान खरीदकर घर पहुंची, जिसके बाद वे सायं बकरी चराने के लिए बरड़ नदी किनारे गई थी. जहां ये घटना घटित हो हुई. वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला के शव को नदी से निकाल लिया है.
पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम गीता देवी (40) है, जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोल में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर कार्यरत थी. महिला बाजार से सामान खरीदकर घर पहुंची, जिसके बाद वे सायं बकरी चराने के लिए बरड़ नदी किनारे गई थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बरड़ नदी में गिर गई. नदी का जलस्तर ज्यादा होने से वह बह गई. घटना के समय आसपास किसी के नहीं होने के कारण पता नहीं चल सका. सायं को जब क्षेत्र के कुछ युवा दौड़ने को निकले तो उन्हें नदी में महिला का शव बहता हुआ दिखाई दिया.