पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत से बवाल मच गया. धारचूला के गोठी गांव की गर्भवती महिला रिदिमा को तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल में रिदिमा ने नॉर्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. लेकिन शनिवार सुबह उसे प्रसूता को सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
प्रसूता की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग उठाई है. वहीं, महिला की मौत से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है. इस दौरान कांग्रेसियों ने एसडीएम व सीएमएस का घेराव भी किया.