उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरी भिटौली देकर लौट रहे दंपति की कार, एक की मौत, 1 घायल - A woman died in a road accident in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में एक वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

woman-died-after-a-vehicle-fell-into-a-ditch-in-pithoragarh
खाई में गिरी भिटौली देकर लौट रहे दंपति की कार

By

Published : Mar 28, 2022, 5:36 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्वालेख- झूडीमलान सड़क पर सोमवार को एक वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल का पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी सवार थे. कार निजी स्कूल संचालक की बताई जा रही है. स्कूल संचालक हीरा सिंह खाती अपनी पत्नी जानकी खाती के साथ अपनी बहन को भिटौली देकर वापस लौट रहे थे, तभी स्वालेख-झूडीमलान सड़क में उगडी सेरा के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें-शिवजी का चमत्कारी शिवलिंग, जो चंद्रमा की सोलह कलाओं के साथ बदलता है स्वरूप

हादसे में जानकी खाती (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हीरा सिंह खाती (45) गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details