पिथौरागढ़: सरस्वती विहार कॉलोनी में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की शिनाख्त झुड़ी मलान निवासी 40 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक महिला का शव गली में पड़ा मिला था. महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी. आरोपी ने हत्या के बाद महिला के शव को गली में फेंक दिया था.