उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गली में पड़ा मिला महिला का शव, पति पर शक की सुई - pitthoragarh police

पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार में एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप.

By

Published : Oct 25, 2019, 7:40 PM IST

पिथौरागढ़: सरस्वती विहार कॉलोनी में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. महिला की शिनाख्त झुड़ी मलान निवासी 40 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई. वहीं, पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लिया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक महिला का शव गली में पड़ा मिला था. महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी. आरोपी ने हत्या के बाद महिला के शव को गली में फेंक दिया था.

महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप.

पढ़ें:मुंबई में फैशन के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही दून की वसुंधरा, विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ

वहीं, पुलिस को शक है कि घरेलू वाद-विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करके शव को गली में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु का कहना है कि इस मामले में पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details