पिथौरागढ़: सर्दियों शुरू होते ही उच्च हिमालयी इलाकों में वन्य जीव तस्कर सक्रिय हो गए है. दुर्लभ वन्यजीवों को अपने जाल में फंसाने के लिए शिकारी पंचाचूली की तलहटी वाले जंगलों को आग के हवाले करने में जुटे हैं. आग लगने से पूरा हिमालयी इलाका धुंध से पट गया है. तस्करों के निशाने पर राजकीय पशु कस्तूरी मृग, राजकीय पक्षी मोनाल, स्नो लैपर्ड और हिमालयन भालू सबसे अधिक है.
बर्फबारी के बाद सक्रिय हुए शिकारी हर साल सर्दियों में भारी बर्फबारी से बचने के लिए हिमालयी जीव निचले इलाकों को आने लगते हैं. ये समय शिकारियों के लिए सबसे अधिक मुफीद होता है. हालांकि, वन विभाग भी शिकारियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. वन विभाग का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए एक टीम रवाना कर दी गई है. साथ ही तस्करों को पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों से मदद की अपील की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र के जंगल पिछले तीनों दिनों से आग से धधक रहे हैं. वन्य जीव तस्करों द्वारा पंचाचूली की तलहटी में आग लगाई गई है. आग लगने के कारण जहां हज़ारों हेक्टेयर की वन सम्पदा जलकर खाक हो गयी है. वहीं, संरक्षित प्रजाति के जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंचा है.
सर्दियों के मौसम में हर साल पंचाचूली की तलहटी में आगजनी की घटनाएं होती है. बावजूद इसके वन विभाग इन शिकारियों के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाया है. जिसके चलते हर साल करोड़ों रुपये की वन सम्पदा के साथ ही कई जंगली जानवर भी आग की भेंट चढ़ जाते है. यही नहीं हिमालय की तलहटी में आये दिन लग रही आग की घटनाओं के कारण पंचाचूली की चोटियों में बर्फ का लेवल साल दर साल कम हो रहा है.