पिथौरागढ़: गंगोलीहाट नगर में पेयजल का भीषण संकट पैदा हो गया है. जिले में मूसलाधार बारिश के बाद गंगोलीहाट की प्रमुख सालीखेत पंपिंग पेयजल योजना की पाइप लाइन का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. एक हफ्ता गुजरने के बावजूद भी विभाग द्वारा पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी है. इसके चलते गंगोलीहाट नगर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 1 हफ्ते से पानी नहीं आया है.
लगभग 15 करोड़ की लागत से बनी गंगोलीहाट की सालीखेत पंपिंग योजना से गंगोलीहाट नगर सहित आसपास के 27 गांवों को पानी की सप्लाई होती है. ऐसे में पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से गंगोलीहाट क्षेत्र की लगभग बीस हजार की आबादी पानी के लिए तरस रही है. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने एक हफ्ते बाद भी गंगोलीहाट की पेयजल योजना के ठीक नहीं होने पर सरकार और प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया है.