उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा की भेंट चढ़ी गंगोलीहाट की सालीखेत पंपिंग योजना, 20 हजार की आबादी पर पानी का संकट - सालीखेत पंपिंग पेयजल योजना

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट शहर में पिछले 7 दिनों से जल संकट बना हुआ है. पिछले हफ्ते हुई जिले में मूसलाधार बारिश के बाद सालीखेत पंपिंग पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. तब से नगर की जनता पानी के लिए तरस रही है.

pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Oct 26, 2021, 3:15 PM IST

पिथौरागढ़: गंगोलीहाट नगर में पेयजल का भीषण संकट पैदा हो गया है. जिले में मूसलाधार बारिश के बाद गंगोलीहाट की प्रमुख सालीखेत पंपिंग पेयजल योजना की पाइप लाइन का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. एक हफ्ता गुजरने के बावजूद भी विभाग द्वारा पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी है. इसके चलते गंगोलीहाट नगर और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 1 हफ्ते से पानी नहीं आया है.

लगभग 15 करोड़ की लागत से बनी गंगोलीहाट की सालीखेत पंपिंग योजना से गंगोलीहाट नगर सहित आसपास के 27 गांवों को पानी की सप्लाई होती है. ऐसे में पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से गंगोलीहाट क्षेत्र की लगभग बीस हजार की आबादी पानी के लिए तरस रही है. वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने एक हफ्ते बाद भी गंगोलीहाट की पेयजल योजना के ठीक नहीं होने पर सरकार और प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया है.

आपदा से जल संकट

ये भी पढ़ेंः संचालकों ने बांध प्रभावित क्षेत्रों में बोटों का संचालन किया ठप, बढ़ी लोगों की मुश्किलें

पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन के भीतर गंगोलीहाट की पेयजल व्यवस्था को बहाल नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर जल संस्थान और सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे. वहीं जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता पीएस रावत का कहना है कि गंगोलीहाट की पंपिंग योजना को सुधारने के लिए पिछले 3 दिन से कार्य चल रहा है. जल्द ही गंगोलीहाट नगर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details