पिथौरागढ़:जिले में कर्मचारी संगठनों ने मूनाकोट प्रमुख पति के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. विभिन्न कर्मचारी संगठनों का कहना है कि जब तक आरोपी प्रमुख पति के खिलाफ ठोस कार्रवाई नही होती है, वे संघर्ष जारी रखेंगे. गौरतलब है कि मूनाकोट प्रमुख के पति पर बीडीओ ने कमरे में बंद कर मारपीट का आरोप लगाया है. बावजूद इसके अभी तक भी आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है.
मूनाकोट ब्लॉक के बीडीओ के साथ हुई मारपीट के मामले में कर्मचारियों ने सख्त तेवर दिखाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने आज (शुक्रवार) मूनाकोट प्रमुख के पति को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला मुख्यालय में रैली भी निकाली. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि जिस तरह मूनाकोट के प्रमुख पति ने गुंडागर्दी दिखाते हुए बीडीओ के साथ मारपीट की है, वह निंदनीय है.