पिथौरागढ़: विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लोगों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये सुबह 8 बजे से ही अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं. इस दौरान मतदाताओं ने अपने मुद्दे ईटीवी भारत से सांझा किये हैं.
कुछ ने बेरोजगारी और पलायन को मुद्दा बताया तो किसी ने शिक्षा, स्वस्थ्य, पेयजल को अपना मुद्दा बताया. इस दौरान मतदाताओं ने उम्मीद जताते हुये कहा कि विधायक कोई भी बने वो जनता की समस्याओं का समाधान करे. बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के 1,05,711 मतदाता तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.