पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर गंगोलीहाट ब्लॉक के 6 गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 75 साल बाद भी उनका क्षेत्र सड़क सुविधा से वंचित है. इस कारण 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने उनके क्षेत्र को सड़क सुविधा से नहीं जोड़े जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.
गंगोलीहाट तहसील के हिपा, बैरीगांव, शिल्दू, सेलावन, ठठोली और बमरेत के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लगाए.