पिथौरागढ़: बीएसएनएल की खराब कनेक्टिविटी से परेशान जौलजीबी के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी के टावर लगाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की 5 हजार से अधिक की आबादी को आये दिन बीएसएनएल के खराब सिग्नल का सामना करना पड़ता है. साथ ही बैंक, पोस्ट ऑफिस और सरकारी कार्यों में भी बाधा आती है.
नेपाल सीमा से सटे जौलजीबी में बीएसएनएल की लचर सेवा को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी के टावर लगाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि नेपाल सीमा पर मात्र बीएसएनएल की संचार सेवा उपलब्ध है. यह सेवा आए दिन खराब ही रहती है. क्षेत्र की जनता लंबे समय से निजी संचार कंपनियों के टावर लगाने की मांग कर रही है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.