पिथौरागढ़: आदमखोर गुलदार को पकड़ने और उसके हमलों से घायल हुए लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने देवलथल क्षेत्र में सड़क पर घंटों जाम लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक महीने में गुलदार उनके क्षेत्र में तीन महिलाओं का शिकार कर चुका है. इनमें कुछ परिवार तो ऐसे भी हैं, जो सिर्फ मृतकों पर निर्भर थे. ऐसे में उनके परिजनों को नौकरी दी जाए, साथ ही गुलदार को तत्काल पकड़ा जाए.
गुलदार के आतंक से परेशान देवलथल क्षेत्र के ग्रामीणों ने शनिवार को थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग पर रामकोट के पास जाम लगाया. इस दौरान सैकड़ों वाहन चार घंटे तक जाम में फंसे रहे. ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग पिछले दो माह से आदमोखोर गुलदार की दहशत के साये में जी रहे हैं. तीन महिलाओं को गुलदार अब तक अपना शिकार बना चुका है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. गुलदार के आतंक के चलते लोग अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही लोगों की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है.