उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - बेरीनाग हिंदी समाचार

बेरीनाग में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बेलपट्टी क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली. ग्रामीणों ने गंगोलीहाट के मडकनाली से सूरखाल पाठक तक जल्द सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की.

Berinag
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

By

Published : Aug 18, 2021, 10:32 PM IST

बेरीनाग: सड़क की मांग को लेकर बेलपट्टी क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय तक प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि वो पिछले कई सालों से गंगोलीहाट के मडकनाली से सूरखाल पाठक तक सड़क निर्माम की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर से कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसी के विरोध में बेलपट्टी क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय तक प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: धामी सरकार का एक और राहत पैकेज, रोजगार के लिए देगी 118 करोड़

वहीं, नाराज ग्रामीणों का कहना है कि मडकनाली से सूरखाल पाठक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर वो पिछले डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश सरकार सड़क की मांग को जल्द पूरा नहीं करती है, तो वो आंदोलन को उग्र रूप देते हुए आमरण अनशन करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details