उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनागः नेटवर्क नहीं होने से SBI में दिनभर नहीं हुआ लेन-देन, आंदोलन की चेतावनी - नेटवर्क नहीं होने से एसबीआई में नहीं हुआ लेनदेन

बेरीनाग नगर पर स्थित एसबीआई में नेटवर्क नहीं होने से दूरदराज से अपने कामों के लिए पहुंचे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.

एसबीआई की शाखा
एसबीआई की शाखा

By

Published : Oct 28, 2020, 7:25 PM IST

बेरीनागः नगर में स्थित एसबीआई की शाखा में नेटवर्क नहीं होने से दिनभर लेन-देन का कोई भी कार्य नहीं हो पाया. जिससे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बैंक पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ा. काम नहीं होने से आक्रोश देखने को मिला.

ग्रामीणों में नरेन्द्र भौरियाल और सोहन सिंह ने बताया कि वे सुबह 10 बजे बैंक परिसर में पेंशन लेने के लिए पहुंचे. शाम 4 बजे तक इंतजार करने के बाद भी काम नही हो पाया. उन्होंने बैंक प्रबंधक से अन्य व्यवस्था से नेटवर्क चलाने की मांग की. लेकिन बैंक प्रबंधन की ढीलाई देखने को मिली. इससे दूरदराज के क्षेत्रों से बुजुर्ग और महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ेंः उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय से 15 विषयों पर कर सकेंगे पीएचडी, नई नियमावली तैयार

बैंक की व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापार संघ के महासचिव हरीश बाफिला ने बताया कि आए दिन बैंक में नेटवर्क की समस्या से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में बैंक प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देना चाहिए. यदि ऐसा शीघ्र नहीं किया गया तो बैंक प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

दो साल से एटीएम खराब
बेरीनाग नगर में स्थित एसबीआई की शाखा में लगा एटीएम पिछले दो वर्षोे से खराब चल रहा है. पिछले माह एटीएम को ठीक करने को लेकर स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया था. जिस पर बैंक के अधिकारियों ने शीघ्र एटीएम ठीक करने का आश्वासन भी दिया, लेकिन आज तक ये कार्य पूरा नही हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details