बेरीनाग: दूरस्थ क्षेत्र पांखू के जीआईसी में एसडीएम बीएस फोनिया ने जनता दरबार लगा. जनता दरबार में स्थानीय लोगों ने कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया. ग्रामीणों का कहना है कि कोटमन्या-पांखू मोटर मार्ग खस्ता हाल में होने की वजह से वाहन चालक इस इलाके में आने से कतराते हैं. जिसकी वजह से लोगों को मजबूरन अधिक रेट में टैक्सी बुक कर आना-जाना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन को जल्द सड़क ठीक करना चाहिए.
वहीं, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की ने स्कूलों के जर्जर भवन, शिक्षकों की कमी और कई गांवों में बिजली के तार झूलने की समस्या को रखा. पांखू क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क बदहाल है और लंबे समय से निर्माण कार्य नहीं करने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की.