पिथौरागढ़:बलुआकोट-पय्यापौड़ी सड़क की बदहाली से परेशान लोगों में आक्रोश बना हुआ है. गड्ढों से भरी सड़क से नाराज लोगों ने सड़क चौड़ी करने की मांग को लेकर 100 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मार्ग पर हुए हादसों में अनगिनत लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
दरअसल, बलुआकोट-पय्यापौड़ी की सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के चलते लोगों में दहशत बना हुआ है. सड़क को चौड़ी करने को लेकर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि पय्यापौड़ी से गड़कुना तक 4 किलोमीटर तक की सड़क काफी सकरी है. इस कारण आए दिन सड़क हादसे होने का डर बना रहता है.