उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने लगाया लगाया PWD पर सड़क सुविधा से वंचित रखने का आरोप, सहायक अभियंता का किया घेराव

बेरीनाग के भंडारीगांव के ग्रामीणों ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुकल्याड़ी-पभ्या मंतोली मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि भंडारीगांव और रटमाटा को सड़क से वंचित किया जा रहा है.

ग्रामीणों में आक्रोश

By

Published : Aug 6, 2019, 11:49 AM IST

पिथौरागढ़ः बेरीनाग के भंडारीगांव के ग्रामीणों ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी और राज्य आंदोलनकारी हयात सिंह भंडारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि के सहायक अभियंता डीसी धौलाखंडी का घेराव किया. इस दौरान सुकल्याड़ी-पभ्या मंतोली मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि भंडारीगांव और रटमाटा को सड़क से वंचित किया जा रहा है.

ग्रामीणों में आक्रोश
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने दस किलोमीटर लंबी सुकल्याड़ी-पभ्या मंतोली मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृत दे दी है. जिसके लिए धनराशी भी आवंटित हो गई है. सुकल्याड़ी-पभ्या मंतोली मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर भंडारीगांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग ने चोरी-छिपे सड़क का सर्वे किया है. जिसमें सैकडों हेक्टेयर कृषि भूमि का कटान हो रहा है. बावजूद इसके लोगों को सड़क का लाभ नहीं मिल रहा है.



वहीं, ग्रामीणों ने मार्ग का दोबारा सर्वे करने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोनों गांवों को सड़क से नहीं जोड़ा गया तो किसी भी हालत में सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही जबरन सड़क काटने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं इस मामले को लेकर लोनिवि के सहायक अभियंता डीसी धौलाखंडी ने कहा कि सड़क का सर्वे सभी गांवों को जोड़ते हुए किया गया था. साथ ही कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details