उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़ के लोछड़ा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाया है. ऐसे में ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया.

etv bharat
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 4, 2020, 10:08 AM IST

पिथौरागढ़: नगर क्षेत्र के लोछड़ा गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए, जांच की मांग की मांग के लेकर डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने गांव की उपजाऊ जमीन में आधी-अधूरी सड़क काट कर छोड़ दी है. जिस के कारण मार्ग में पैदल रास्ता भी ध्वस्त हो गया है. जिस पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.

बता दें कि पिथौरागढ़ में एससी बस्ती लोछड़ा के ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने के विरोध में सोमवार को 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पुगौर से फल्ताईगैर लोछड़ा के लिए एससीपी के तहत वर्ष 2015-16 में 47.50 लाख की लागत से रोड कटिंग का कार्य चल रहा था. जिसमें कार्यदायी संस्था ने ठेकेदार को पूरा भुगतान भी कर दिया है. मगर फिर भी सड़क निर्माण कार्य अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है. जिस पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए सड़क जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में ग्रामीणों के खेत बर्बाद हो गए है. साथ ही गांव की पेयजल योजना और पैदल मार्ग भी ध्वस्त हो गए है. जिस पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क की जांच कराने और जल्द से जल्द अधूरी सड़क का कार्य पूर्ण करने की मांग की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क अधूरी पड़ी होने से मार्ग में दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया है. जिससे गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details