पिथौरागढ़:धारचूला में राथी गांव के ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग का विरोध जताया है. ग्रामीणों ने एसडीएम धारचुला से मिलकर ओवरलोडिंग पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि राथी गांव को जोड़ने वाली सड़क का बीते 25 सालों से डामरीकरण नहीं हुआ है और रोड भी काफी संकरी है. जिस कारण आये दिन सड़क पर हादसे हो रहे हैं. बावजूद इसके वाहन चालक ओवरलोडिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
धारचूला को राथी गांव से जोड़ने वाले मोटरमार्ग में वाहन चालकों द्वारा की जा रही ओवरलोडिंग का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने आज (शुक्रवार) एसडीएम धारचूला से मिलकर ओवरलोडिंग पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि राथी मार्ग में वाहन चालक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद वाहन चालक इससे सबक न लेकर सवारियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.