उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन का किया घेराव, खनन बंद करने की मांग - अवैध खनन

नाचनी क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण आपदा का खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है.

अवैध खनन से नाराज ग्रामीण.

By

Published : Jul 16, 2019, 6:40 PM IST

पिथौरागढ़: नाचनी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है. इसी के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने गांव से 70 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने खनन कार्य को जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की.

अवैध खनन से नाराज ग्रामीण.


ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग ने नाचनी क्षेत्र में रामगंगा नदी से निकाले गए आरबीएम की निकासी के लिए 500 टन रेता-बजरी का रवन्ना जारी किया है. जबकि भंडारण स्थल में मात्र 10 गाड़ी रेता मलबा पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने खननकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि रवन्ने की आड़ में भैंसखाल क्षेत्र के साथ ही थल, नाचनी और मुवानी क्षेत्र में भी रामगंगा नदी पर अवैध खनन किया जा रहा है.


बता दें कि लगातार हो रहे खनन के कारण नाचनी क्षेत्र में आपदा का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस मामले की शिकायत प्रशासन से की, लेकिन अभी तक इसपर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रामिणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले का स्थलीय निरीक्षण कर इसकी जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details