उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में डंपिंग जोन का तीखा विरोध, जेसीबी मशीन के आगे खड़ी हुईं महिलाएं - उत्तराखंड में कूड़ा

नगर पंचायत बेरीनाग के अधिकारियों को उस समय महिलाओं का विरोध झेलना पड़ा, जब जेसीबी मशीन लेकर डंपिंग जोन बनाने के लिए मेहरचौर पहुंचे. जहां महिलाओं ने नगर पंचायत ईओ समेत अन्य अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई. महिलाओं ने साफ लहजे में कहा कि यहां किसी भी सूरत में डंपिंग जोन नहीं बनने दिया जाएगा.

dumping zone in Berinag
बेरीनाग में डंपिंग जोन का विरोध

By

Published : May 26, 2022, 6:46 PM IST

बेरीनागः नगर पंचायत बेरीनाग की ओर से मेहरचौर में डंपिंग जोन बनाने की भनक लगते ही महिलाएं आ धमकी. इतना ही नहीं आक्रोशित महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे खड़ी हो गईं और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऐसे में जेसीबी मशीन को बैरंग लौटना पड़ा.

महिलाओं का कहना है कि भूमि वन पंचायत सांगड, बोराखेत और बोरासांगड की है. वन पंचायत की अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है. यहां पर एक मंदिर और ग्रामीणों के पीने के लिए जल स्रोत भी है. ऐसे में अगर यहां पर डंपिंग जोन बनाया जाता है तो पानी दूषित हो सकता है. डंपिंग जोन बनाने से क्षेत्र में प्रदूषण भी बढ़ेगा. उन्होंने साफतौर पर कहा कि किसी भी सूरत में यहां पर डंपिंग जोन नहीं बनाने दिया जाएगा.

बेरीनाग में डंपिंग जोन का तीखा विरोध.

वहीं, ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने महिलाओं को बमुश्किल समझा बुझाकर शांत किया. पूर्व प्रधान व बीजेपी मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक ने नगर पंचायत के ईओ को भूमि के दस्तावेज लाने की बात कही. साथ ही कहा कि किस आधार पर यहां पर डंपिग जोन बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में परेशानी का सबब बना कूड़ा, उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भागीरथी

उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर डंपिंग जोन बनाया गया है. यदि जबरन डंपिंग जोन बनाया गया तो वो नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे. साथ ही पर्यावरण मंत्रालय से भी शिकायत करेंगे. वहीं, मामले में ईओ राकेश कोटिया का कहना है कि शासन की ओर से भूमि नगर पंचायत को उपलब्ध कराई गई है.

नगर पंचायत जंगल में फेंक रहा कूड़ाःनगर पंचायत बेरीनाग की ओर से पर्यावरण के नियमों को ताक में रखकर पोस्ताला मार्ग पर जंगल में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है. इसको लेकर इससे पहले भी ग्रामीण विरोध कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद खुलेआम जंगल में कूड़ा फेंक कर जलाया जा रहा है. जिससे पूरे क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ये भी पढ़ेंःबागेश्वर में सड़क किनारे फेंका जा रहा 11 वार्डों का कूड़ा, फाइलों में अटका ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण

वहीं, पहले भी डंपिंग जोन का कई स्थानों पर विरोध हो चुका है. इस बार भी ग्रामीण मुखर हो गए हैं. बीजेपी नेता इंद्र सिंह धानिक ने पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान को ज्ञापन देकर डंपिंग जोन बनाने का विरोध किया है. इस मौके पर ढनौली वार्ड के सभासद बलवंत धानिक, दान सिंह धानिक, माधवी देवी, हेमा देवी, राधिका देवी, मीमा देवी, कमला देवी, इन्दु, हेमा, सुनीता, गंगा वन पंचायत सरपंच भगवान धानिक आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details