बेरीनाग: विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र पाताल भुवनेश्वर दौलावलिया नैनीशीतलता सिमायल चामाचौड़ सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुंचे. तहसील कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया. शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की. इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क निर्माण की मांग: जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल ने बताया कि वर्ष 2014 में 9 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति होने के बाद भी आज तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. सड़क नहीं होने से एक दर्जन गांवों के पांच हजार लोग सड़क से वंचित हैं. पूर्व में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं. विभागीय लापरवाही और आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण सड़क निर्माण की कार्रवाई आज तक पूरी नहीं हो पा रही है.
पीएम मोदी के सामने उठाएंगे समस्या:रावल ने कहा कि पूर्व में लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर सड़क निर्माण में लग रही आपत्तियों को दूर करने की मांग की जा चुकी है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूर होकर सड़क के लिए धरने में बैठना पड़ रहा है. दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गांव आज भी सड़क की सुविधा से वंचित है. यदि शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तो पिथौरागढ़ दौरे में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सड़क की समस्या उठाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पिपलोगों गांव को 20 साल बाद मिलेगी सड़क, ग्रामीणों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया धन्यवाद
एसडीएम ने खत्म कराया धरना:वहीं इस मामले पर एसडीएम की प्रतिक्रिया आई है. एसडीएम का कहना है कि गांव वालों से बातचीत की जाएगी. एक हफ्ते के अंदर सड़क निर्माण की कार्रवाई सुचारू की जाएगी. एसडीएम ने ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील की. इस पर ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया. आपको बताते चलें कि वर्ष 2014 में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया जा चुका है. धरने में ग्राम प्रधान सिमायल नीमा वर्मा, ग्राम प्रधान सुकल्याडी मंगल सिंह नरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, आनंद, उमेद सिंह दशौनी, राधे राम, दीपक रावल, लवराज सिंह, किशन सिंह सहित आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh Road Accident: खराब सड़क और बारिश बनी हादसे की वजह, RTO जांच में खुलासा