उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 महीने से बंद पड़ी है दारमा घाटी की रोड, ग्रामीणों ने DM से की मार्ग खोलने की मांग - Darma Valley people Protest

दारमा घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. दारमा घाटी के अधिकतर रास्ते 8 महीने से बंद पड़े हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Pithoragarh Darma Valley
डीएम से मिले दारमा घाटी के लोग.

By

Published : Mar 22, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 9:44 AM IST

पिथौरागढ़: दारमा घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. ग्रामीणों का कहना है कि सर्दियों में माइग्रेशन पर निचले इलाकों में आए ग्रामीण अब अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं. लेकिन दारमा घाटी के अधिकतर रास्ते बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चीन सीमा से लगी दारमा घाटी को जोड़ने वाला मार्ग भूस्खलन के चलते लम्बे समय से बंद है. दारमा घाटी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से जल्द ही उच्च हिमालयी क्षेत्र को जाने वाले रास्तों को खोलने की मांग की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मई और जून के महीने में इन क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाने की भी मांग की है.

8 महीने से बंद पड़ी है दारमा घाटी की रोड.

पढ़ें-मसूरी ने मॉल रोड पर पर्यटक ने होमगार्ड से की अभद्रता, लोगों ने की धुनाई

वहीं जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि उन्होंने सभी संबंधित विभागों को दारमा घाटी की सड़क खोलने के साथ ही वहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि मानसून सीजन में भी लोगों को परेशानी ना हो.

Last Updated : Mar 22, 2022, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details