पिथौरागढ़: दारमा घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. ग्रामीणों का कहना है कि सर्दियों में माइग्रेशन पर निचले इलाकों में आए ग्रामीण अब अपने घरों को वापस लौटना चाहते हैं. लेकिन दारमा घाटी के अधिकतर रास्ते बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
चीन सीमा से लगी दारमा घाटी को जोड़ने वाला मार्ग भूस्खलन के चलते लम्बे समय से बंद है. दारमा घाटी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से जल्द ही उच्च हिमालयी क्षेत्र को जाने वाले रास्तों को खोलने की मांग की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मई और जून के महीने में इन क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाने की भी मांग की है.