उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने एलगाड-जुम्मा सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को मानकों के अनुसार न बनाकर मनमाने तरीके से कटिंग की जा रही है और शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है.

Pithoragarh Latest News
पिथौरागढ़ न्यूज

By

Published : Nov 7, 2020, 7:15 PM IST

पिथौरागढ़:सीमांत जुम्मा गांव को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क में आये दिन हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिला. कार्यदायी संस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम धारचूला के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने एलगाड-जुम्मा सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप.

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क का मलबा डंपिंग जॉन में न डालकर गांव में डाला जा रहा है, जिसके चलते बीते दिनों 4 बच्चे मलबे की चपेट में आ गए. जिनमें से दो को इलाज के लिए हल्द्वानी रैफर किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को मानकों के अनुसार न बनाकर मनमाने तरीके से कटिंग की जा रही है और शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री ने लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का किया उद्घाटन

ग्रामीणों के खेतों में मलबा डाले जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई करने और निर्माण कार्यों की जांच की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details