उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिनों से लापता युवक का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश - बेरीनाग हिंदी समाचार

बेरीनाग के गणाई गंगोली के गांव सीमाली से 10 दिन पहले एक युवक लापता हो गया था. इस मामले में पुलिस अभीतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है.

Berinag
ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जताया आक्रोश

By

Published : Aug 19, 2021, 9:02 PM IST

बेरीनाग: बीते 10 दिनों से थल क्षेत्र से लापता युवक का अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस भी अभी तक इधर से उधर सिर्फ हाथ पैर ही मार रही है, जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी रोष है. इतना ही नहीं ग्रामीणों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

दरअसल, गणाई गंगोली के गांव सीमाली का रहने वाला संतोष मेहता नाम का युवक 10 दिन पहले लापता हो गया था. परिजनों ने तीन युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभीतक पुलिस के हाथ खाली है, जिससे गुस्साए ग्रामीणों और गणाई गंगोली के व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: वादा तेरा वादा...IAS दीपक रावत भूले तो 91 वर्षीय संतोषी देवी ने दिलाया याद

वहीं, नाराज ग्रामीणों ने कहा थल पुलिस के द्वारा रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभीतक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर 2 दिन के भीतर पुलिस लापता युवक का पता नही लगा पाई, तो 21 अगस्त को बेरीनाग-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details