बेरीनाग: नगर के ग्रामीण क्षेत्रों से गुरुवार को सुबह 11 बजे के लगभग कुछ ग्रामीण अपने पशुओं का उपचार कराने के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों को चिकित्सालय में ताला लगा हुआ मिला. घंटों इंतजार करने के बाद भी अस्पताल में डाक्टर और कर्मचारी नहीं पहुंचे. जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है. साथ ही दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया कि पूर्व में कई बार पशु चिकित्साधिकारी की शिकायत मिल चुकी है. लेकिन अस्पताल के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.