उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: पुश चिकित्सालय बंद मिलने पर गुस्साए ग्रामीण, कार्रवाई की मांग - Block Head Rekha Bhandari

पशुओं के उपचार के लिए पहुंचे क्षेत्र के लोगों को राजकीय पशु चिकित्सालय में ताला लगा हुआ मिला. जिससे ग्रामीणों का पारा चढ़ गया.

पुश चिकित्सालय बंद मिलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी से की शिकायत.

By

Published : Oct 18, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 10:18 AM IST

बेरीनाग: नगर के ग्रामीण क्षेत्रों से गुरुवार को सुबह 11 बजे के लगभग कुछ ग्रामीण अपने पशुओं का उपचार कराने के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचे. जहां ग्रामीणों को चिकित्सालय में ताला लगा हुआ मिला. घंटों इंतजार करने के बाद भी अस्पताल में डाक्टर और कर्मचारी नहीं पहुंचे. जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है. साथ ही दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बेरीनाग स्थित पुश चिकित्सालय बंद मिलने पर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी से की है.

निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया कि पूर्व में कई बार पशु चिकित्साधिकारी की शिकायत मिल चुकी है. लेकिन अस्पताल के हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े:दून के 2 छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी

डॉक्टर प्रणय अग्रवाल पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि बेरीनाग-स्टाफ चुनाव डयूटी में गया है, फार्मसिस्ट अवकाश में है. साथ ही स्टाफ चुनाव डयूटी में शामिल है. जिसके चलते परेशानी हो रही है. साथ ही बताया कि गुरुवार को इंमरजेसी के चलते आधे घंटे के लिए अस्पताल बंद करके कर्मी बोरासांगड गांव में कृतिम गर्वाधान के लिए गए थे. जिसके बाद एक बजे अस्पताल खोल दिया गया था.

Last Updated : Oct 18, 2019, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details