उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: दो बच्चों की मां को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ पकड़ा, जनवरी में भी प्रेमी के साथ हुई थी फरार - Kalashila area of Berinag block

बेरीनाग में ग्रामीणों ने दो बच्चों की मां को प्रेमी के साथ पकड़ा है. प्रेमी नेपाली मूल का है, जो गांव में मजदूरी करता है. महिला इससे पहले भी जनवरी में प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.

berinag police
बेरीनाग पुलिस

By

Published : Feb 28, 2022, 9:33 PM IST

बेरीनाग:पिथौरागढ़ के बेरीनाग विकासखंड का कालाशीला क्षेत्र की दो बच्चों की महिला अपने प्रेमी के साथ दोबारा भाग गई. हालांकि, महिला के भागने की सूचना गांव वालों को लगी तो महिला और प्रेमी की खोजबीन शुरू की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला और उसके प्रेमी को थल क्षेत्र से पकड़ लिया. ग्रामीणों ने महिला को कब्जे में लिया जबकि प्रेमी को कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई.

ग्रामीणों के मुताबिक, बेरीनाग की 35 वर्षीय महिला का गांव में मजदूरी कर रहे नेपाली मूल के युवक के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा है. इससे पहले 15 जनवरी को महिला घर से अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद पति ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. इसके तहत 25 फरवरी को बेरीनाग पुलिस ने धारचूला से महिला को उसके रिश्तेदार के घर से बरामद किया. पुलिस ने महिला को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां महिला ने अपने पति के साथ जाने की बात कही. हालांकि, इस दौरान ये सामने आया कि महिला प्रेमी के साथ ही फरार हुई थी.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग के अपहरण और रेप का मामला, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

26 फरवरी को महिला को पति के साथ घर भेज दिया. लेकिन इसके दो दिन बाद 28 फरवरी को महिला फिर घर से गायब हो गई. महिला के घर से भागने की भनक लगते ही ग्रामीणों ने महिला खोजबीन शुरू की और देर शाम को महिला को थल कस्बे में नेपाली मजदूर गणेश कोटारी के साथ पकड़ लिया. ग्रामीण दोनों को पकड़कर गांव ले आए और नेपाली युवक को पंचायत घर में बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तहसील प्रशासन और पुलिस को मामले की सूचना दी. जहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details