बेरीनाग:जाख रावत के मनेत गांव में लोगों ने पंचायत चुनावों के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. लोगों को कहना है कि 10 अक्टूबर तक यदि गुलदार को पकड़कर नहीं गया तो वो पंचायत चुनावों को बहिष्कार करेंगे और किसी भी मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे.
जाख रावत के मनेत गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. पिछले हफ्ते गुलदार ने तीन साल के बच्चे को निवाला बनाया था. इस घटना के बाद से लोगों के मन में डर बैठा हुआ है. शाम होते ही ग्रामीण डर के मारे घरों में दुबक जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि गुलदार को आदमखोर घोषित करके उसको मार दिया जाए.