पिथौरागढ़: रामगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर सेरा-गंगोला के ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में आज तक पुल नहीं बन पाया है. जिस कारण ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर रामगंगा को पार करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लम्बे समय से पुल के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुध कोई नहीं ले रहा है.
पिथौरागढ़ के बेरीनाग विकासखण्ड के सेरा-गंगोरा के ग्रामीणों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रामगंगा नदी में झूलापुल बनाने, पेयजल समस्या और गांव के लिए सुरक्षा दीवार की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर 2022 विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि मुवानी से सेरा गंगोरा को जाने के लिए रामगंगा नदी में कोई पुल नहीं है, जिसके चलते वे उफनती नदी को जान हथेली में डालकर पार करने को मजबूर हैं. कई बार ग्रामीण प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से पुल बनाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.
मांगों को लेकर ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने DM कार्यालय में किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़ में ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रामगंगा नदी में झूलापुल बनाने, पेयजल समस्या के निराकरण और गांव के लिए सुरक्षा दीवार की मांग की.
संचार सेवा की बदहाली के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना
संचार सेवा की बदहाली के विरोध में डीडीहाट विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में धरना दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि डीडीहाट मुख्यालय में लंबे समय से संचार सेवा खस्ताहाल है. यही नहीं आस पास के कई इलाके ऐसे भी हैं जो अभी तक संचार सेवा से नहीं जुड़ पाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर से लगे इलाकों में मोबाइल नेटवर्क का नामोनिशान तक नहीं है. जिस कारण लोग नेपाली सिम के जरिये आईएसडी की दरों पर बात करने को मजबूर हैं. इस दौरान धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने स्थानीय भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल से विधायक निधि के जरिये क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की है. ताकि क्षेत्रीय जनता संचार सुविधा से लाभान्वित हो सके.