पिथौरागढ़:उत्तराखंड में मंगलवार रात से उच्च हिमलायी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसका लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक काफी संख्या में बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आ रहे है. लेकिन कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी ने उनके लिए मुश्किल खड़ी है. ऐसी ही एक वीडियो पिथौरागढ़ के कालामुनी से सामने आया है, जहां बर्फबारी की वजह से कुछ पर्यटक फंसे गए है. उन्होंने वहां से निकालने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.
वायरल वीडियो में पर्यटक जिले के आपदा प्रबंधन तंत्र और स्थानीय प्रशासन से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. वीडियो में पर्यटक साफ कर रहे हैं कि वे भारी बर्फबारी में फंसे हुए थे. आपातकालीन सेवा पर फोन करने पर किसी ने भी फोन नहीं उठाया और न ही कोई उनकी मदद के लिए आया. कालामुनी में फंसे पर्यटक बड़ी मुश्किल से 30 किलोमीटर का पैदल बर्फीला सफर तय कर रात में मुनस्यारी पहुंचे.