उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में बारात से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

बेरीनाग में बारात से लौट रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई है. जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सीएचसी बेरीनाग में इलाज चल रहा है.

Berinag Maxx Vehicle Accident
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 10:42 PM IST

Updated : May 16, 2023, 2:15 PM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां त्रिपुरा देवी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, 3 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग बारात में गए हुए थे. तभी ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, बेरीनाग के बडेत बाफिला से गंगोलीहाट एक बारात गई हुई थी. वापसी के दौरान रात करीब 9 बजे त्रिपुरा देवी के पास अचानक मैक्स वाहन अनियंत्रित हो गया. जिससे मैक्स सड़क पर ही पलट गई. वाहन में चार लोग सवार थे. जो गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में चिराग सिंह बाफिला पुत्र जगत सिंह बाफिला (उम्र 27 वर्ष) निवासी बडेत बाफिला, राजेंद्र राम पुत्र फकीर राम (उम्र 56 वर्ष) निवासी बडेत बाफिला, रमेश राम (उम्र 33 वर्ष) निवासी बडेत बाफिला और पुष्कर साहनी (उम्र 32 वर्ष) निवासी सानीखेत घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा पर आया राजस्थान का किशोर लापता, पिता ने लगाई मदद की गुहार

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चिराग सिंह बाफिला को मृत घोषित कर दिया.

उधर, प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार और एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला भी सीएचसी बेरीनाग पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. अभी घायलों का बेरीनाग में इलाज चल रहा है. वहीं, चिराग घर का इकलौता बेटा था. चिराग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 16, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details