बेरीनाग:कोरोना महामारी के वजह से अपने-अपने घरों को लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. जिससे पलायन को भी रोका जा सकता है. ये बात पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने चौकोड़ी पहुंचकर कही. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सरकार वचनबद्ध है. ऐसे में वापस लौटे लोगों को गांवों में रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है.
मर्तोलिया ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हजारों लोग बेरोजगार होकर अपने घरों को वापस लौटे हैं. ऐसे में प्रवासियों को रोजगार को लेकर कोई भी परेशानी न हो इसको लेकर वह लगातार प्रवासियों के बीच जाकर उसने वार्ता कर उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी और बैंकों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक हजारों प्रवासियों से बात की जा चुकी है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.