उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा- प्रवासियों को स्वरोजगार देना सरकार की प्राथमिकता - बेरीनाग न्यूज

उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने कहा कि प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सरकार वचनबद्ध है.

berinag
बेरीनाग

By

Published : Jul 19, 2020, 8:00 PM IST

बेरीनाग:कोरोना महामारी के वजह से अपने-अपने घरों को लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. जिससे पलायन को भी रोका जा सकता है. ये बात पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और उत्तराखंड जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया ने चौकोड़ी पहुंचकर कही. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सरकार वचनबद्ध है. ऐसे में वापस लौटे लोगों को गांवों में रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रवासियों को स्वरोजगार देना और पलायन रोकना अहम भूमिका.

मर्तोलिया ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हजारों लोग बेरोजगार होकर अपने घरों को वापस लौटे हैं. ऐसे में प्रवासियों को रोजगार को लेकर कोई भी परेशानी न हो इसको लेकर वह लगातार प्रवासियों के बीच जाकर उसने वार्ता कर उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी और बैंकों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक हजारों प्रवासियों से बात की जा चुकी है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ें:देहरादून: सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों से वसूला जुर्माना

इस मौके पर मर्तोलिया ने लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय भी बताया गया. मर्तोलिया ने कहा कि पिछले दिनों से कुछ क्षेत्रों में घरेलू हिंसा की घटनाओं की सूचना मिल रही थी. इस तरह की घटनाओं को भी रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, सरकार की प्राथमिकता में बेरोजगार हुए प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details