पिथौरागढ़: पहाड़ की संस्कृति और विरासत अपने आप में अनूठी है. जिसे देश ही नहीं विदेशी लोग देखने के लिए लालायित रहते हैं. पहाड़ की शादियों में पारंपरिक छलिया नृत्य की धूम किसी से छुपी नहीं है. किसी भी अवसर पर स्थानीय वाद्य यंत्रों की थाप पर लोग थिरकते देखे जा सकते हैं. वहीं अब इस पारंपरिक वाद्य यंत्र पर आधुनिकता की मार पड़ रही है. जिससे वाद्य यंत्र बजाने वालों से लेकर छलिया नृत्य करने वाले कलाकारों को अब रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.
छलिया नृत्य का जिक्र आते ही पहाड़ों की शादियों की याद आ जाती है. जिसमें हाथों में तलवार और ढाल लिए कलाकार डोल दमाऊ की थाप पर अपना पारंपरिक नृत्य करते दिखाई देते हैं. ये नृत्य अपने आप में काफी अद्भुत होता है. वहीं, माना जाता है कि 1000 वर्ष पूर्व खस राजाओं के समय से ही ये नृत्य चला आ रहा है. कालांतर में ये नृत्य कुमाऊं क्षेत्र का लोकनृत्य बन गया, जो शादी और अन्य शुभ अवसरों में किया जाता है. इस नृत्य में छोल्यार युद्ध जैसे संगीत की धुन में तलवार और ढाल चलाते है, जो कि लड़ाई जैसा प्रतीत होती है. छलिया नृत्य को काफी शुभ माना जाता है इसके पीछे ये भी धारणा है कि यह बुरी आत्माओं से बारातियों को सुरक्षा प्रदान करता है.
बढ़ने लगा लोगों का रुझान