काशीपुर/पिथौरागढ़: उधमसिंह नगर के काशीपुर में रोडवेज यूनियन से जुड़ी सदस्यों ने प्रांतीय आह्वान पर परिसर के भीतर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज प्रशासन पर शासन के आदेशों की अवेहलना करने का आरोप लगाया. उधर पिथौरागढ़ में भी रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
काशीपुर में रोडवेज यूनियन से जुड़े सदस्यों ने प्रांतीय आह्वान पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन शुरू किया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निगम प्रशासन, शासन के आदेशों की लगातार अवेहलना कर रहा है, जिसे लेकर उनमें काफी रोष है. वहीं, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि उनको पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब तो दीपावली और भाईदूज जैसे कई मुख्य त्योहार आने वाले हैं, लेकिन निगम प्रबंधन उनको वेतन नहीं दे रहा है.