उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में नशेड़ी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, महिला से छेड़छाड़ का आरोप - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जवान नशे में धुत होकर कनालीछीना में चल रहे महोत्सव में दिख रहा है. पुलिसकर्मी पर कुछ लोग महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप लगा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 9:18 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पर कोई और नहीं, बल्कि खाकी पहनने वाले ही दाग लगा रहे हैं. ताजा मामला सीमांत जिले पिथौरागढ़ का है. यहां शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आसपास मौजूद लोग नशेड़ी पुलिसकर्मी पर महिला दुकानदार के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप लगा रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो पिथौरागढ़ के कनालीछीना में चल रहे महोत्सव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में स्थानीय लोग ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि नशे में धुत होकर पुलिस कर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था. लोगों ने जवान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और कार्रवाई की मांग की.

पिथौरागढ़ में नशेड़ी पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल.
पढ़ें- हल्द्वानी में दो पुलिसकर्मियों ने खाकी को किया शर्मसार, महिला बैंक कर्मी और छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

वहीं, इस वायरल वीडियो में पुलिस का जवान एक महिला की दुकान में बैठा हुआ दिख रहा है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जगह महिला की दुकान पर पुलिस कर्मी के बैठे होने से युवाओं में आक्रोश फैल गया. युवाओं ने पुलिस कर्मी से ड्यूटी छोड़कर महिला की दुकान पर बैठे होने का कारण पूछा तो जवान खाना खाने के लिए बैठे होने का इशारा करता दिख रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण वह बोल नहीं पा रहा था. हालांकि, स्थानीय लोग वीडियो में ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसकर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था. वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है.

इस पूरे मामले में एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो थाना कनालीछीना की है, जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले ही नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी दो पुलिसकर्मियों पर महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details