उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड लॉकडाउनः 'COVID-19' दूर करेगा लोगों की समस्या, पिथौरागढ़ में हैं तो इन नंबर को कर लें सेव - Lockdown

पिथौरागढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. कोविड 19 नाम से जारी इस हेल्पलाइन में एक लैंडलाइन और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. हेल्प लाइन के जरिए लोग पुलिस से किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं.

Pithoragarh
पिथौरागढ़ पुलिस ने जारी किए COVID-19 हेल्प लाइन नंबर.

By

Published : Mar 29, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 6:15 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. कोविड 19 नाम से जारी इस हेल्प लाइन में एक लैंडलाइन और एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन के जरिए लोग पुलिस से किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं.

वहीं, पिथौरागढ़ जिले की महिला कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने लॉकडाउन के दौरान मुसीबत में घिरे लोगों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नम्बर जारी किए है. लैंड लाइन नंबर है 05964-226651 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456593344. इन नंबर पर 24 घंटे लोग अपनी समस्याओं को बता सकेंगे. इन नंबरों पर कॉल करके लोग किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत और सुझाव दर्ज करा सकते हैं.

पढ़े-लॉकडाउन में घर से दूर मजदूर, मीलों पैदल चलने को मजबूर

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि टॉल फ्री नंबर 104 अधिकांश मौकों पर व्यस्त चल रहा है, जिस कारण लोगों को शिकायतें दर्ज करने में दिक्कत आ रही हैं. जिसे देखते हुए COVID-19 पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, लोग कॉल करके या सीधा व्हाट्सएप के जरिए भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details