उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस सत्यापन के विरोध में प्रदर्शन, स्थानीय लोगों को छूट देने की मांग - dm pithporagarh

पिथौरागढ़ मुख्यालय में पुलिस द्वारा किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए पिथौरागढ़ कोतवाली, सिल्थाम, एपीएस चौराहा, विजडम तिराहा और घाट चौकी में सत्यापन के लिए काउंटर लगाए गए हैं.

verification of people
पिथौरागढ़ मुख्यालय में चल रहा सत्यापन का अभियान.

By

Published : Jan 30, 2020, 8:58 AM IST

पिथौरागढ़:जिले के स्थानीय लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन किए जाने का विरोध तेज हो गया है. उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं यूकेडी ने स्थानीय लोगों के सत्यापन पर सवाल उठाए हैं. साथ ही बाहरी लोगों और मजदूरों के सत्यापन की मांग भी की है. यूकेडी का कहना है कि किरायेदारों के सत्यापन में जिले के स्थानीय लोगों को छूट दी जाए. साथ ही सत्यापन में लोगों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए पुलिस द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करने की मांग की है.

पुलिस सत्यापन को लेकर विरोध प्रदर्शन

बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल ने जिले के स्थानीय लोगों का सत्यापन करने पर रोष जताया है. पिथौरागढ़ जिले के नगर क्षेत्रों में किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस बार सत्यापन सिर्फ बाहरी लोगों का ही नहीं बल्कि किराए पर रह रहे जिले के स्थायी निवासियों का भी किया जा रहा है. यूकेडी का कहना है कि स्थानीय किराएदारों के सत्यापन के लिए लोगों को सत्यापन केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र ने परिवार के साथ हर्षिकेश नारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना

जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यूकेडी ने स्थानीय लोगों का पहचान पत्र मकान मालिकों के पास सुरक्षित रखने और किराए में रहने वाले स्थानीय छात्रों और अभिभावकों को सत्यापन में छूट देने की मांग की है. साथ ही यूकेडी का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए घर-घर जाकर पुलिस को सत्यापन अभियान चलाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details