पिथौरागढ़:जिले के स्थानीय लोगों का पुलिस द्वारा सत्यापन किए जाने का विरोध तेज हो गया है. उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाधिकारी कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं यूकेडी ने स्थानीय लोगों के सत्यापन पर सवाल उठाए हैं. साथ ही बाहरी लोगों और मजदूरों के सत्यापन की मांग भी की है. यूकेडी का कहना है कि किरायेदारों के सत्यापन में जिले के स्थानीय लोगों को छूट दी जाए. साथ ही सत्यापन में लोगों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए पुलिस द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन करने की मांग की है.
बता दें कि उत्तराखंड क्रांति दल ने जिले के स्थानीय लोगों का सत्यापन करने पर रोष जताया है. पिथौरागढ़ जिले के नगर क्षेत्रों में किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस बार सत्यापन सिर्फ बाहरी लोगों का ही नहीं बल्कि किराए पर रह रहे जिले के स्थायी निवासियों का भी किया जा रहा है. यूकेडी का कहना है कि स्थानीय किराएदारों के सत्यापन के लिए लोगों को सत्यापन केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.